Tue. Jan 7th, 2025

नैनो यूरिया/नैनो डीएपी तरल पदार्थ के प्रयोग से पैदावार में 20-25 प्रतिशत तक की होगी वृद्धि–सहकारिता राज्यमंत्री

सिद्धार्थनगर 29 जुलाई 2023

नैनो यूरिया/नैनो डीएपी तरल पदार्थ के प्रयोग से पैदावार में 20-25 प्रतिशत तक की होगी वृद्धि–सहकारिता राज्यमंत्री

सिद्धार्थनगर। नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी तरल आधारित जनपद स्तरीय सहकारी कार्यशाला मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) सहकारिता, उत्तर प्रदेश सरकार जे0पी0 एस0 राठौर, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी, की उपस्थिति में लोहिया कला भवन मे संपन्न हुआ।

नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी तरल आधारित जनपद स्तरीय सहकारी कार्यशाला का मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) सहकारिता, उत्तर प्रदेश सरकार जे0पी0 एस0 राठौर, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

राज्य मंत्री को राज्य विपणन प्रबन्धक अभिमन्यु राय द्वारा बुके, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह दिया गया तथा अन्य जनप्रतिनिधिगणों को बुके देकर स्वागत किया गया। नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी तरल आधारित जनपद स्तरीय सहकारी कार्यशाला का मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) सहकारिता, उत्तर प्रदेश सरकार जे0पी0एस0 राठौर ने कहा कि सहकारिता के लिए बिल लाया गया है जिसे जेपीसी को भेजा गया है।

प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी द्वारा पहली बार केन्द्र में सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया है। जिसका अमित शाह को मंत्री बनाया गया है। सहकारिता द्वारा छोटे-छोटे पूंजी से बड़ी पूंजी बनाकर कार्य कर सकते है। आज इफको विश्व की सबसे बड़ी सहकारी समिति है। केन्द्र सरकार द्वारा 500 करोड़ तथा उ0प्र0 सरकार द्वारा 1600 करेाड़ की धनराशि दी गयी है जिससे सहकारी बैंको के खाता धारको को उनका पैसा दिया जा रहा है। आप लोग सहकार बैंको पर पूरा भरोसा करे तथा अपना पैसा जमा करे और निकाले।

पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जन-धन योजना लागू गयी जिसके द्वारा गरीबो के बैंक खाते खोले गये तथा योजनाओ का लाभ सीधा डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में दिया जा रहा है। टेक्नोलॉजी के माध्यम से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया गया है। आज योजनाएं गरीबो के लिए बनती है और उसका लाभ गरीबो को मिलता भी है। सभी किसानो को अर्थव्यवस्था से जोड़ा जा रहा है।

मंत्री ने सहकारी समितियों के अध्यक्षो से अपील करते हुए कहा कि आप लोग कम से कम 200 सदस्य बनायें । नैनो यूरिया कार्यशाला में सहकारिता मंत्री ने कहा कि नैनो यूरिया की 01 बोतल 500 मिलीलीटर की है जिसका प्रयोग 01 एकड़ में करे। भारत पहला ऐसा देश है जिसने नैनो यूरिया/डीएपी तैयार किया है। नैनो के प्रयोग से 20-25 प्रतिशत पैदावार अधिक होगी।सहकारिता मंत्री ने कहा कि यह भगवान गौतम बुद्ध की नगरी है। काला नमक चावल का उत्पादन यही पर पैदा होता है। आप लोग काला नमक चावल को विदेशो में भेजे।

नैनो यूरिया एवं नैनो डी ए पी तरल आधारित जनपद स्तरीय सहकारी कार्यशाला के अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने सहकारिता मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि सहकारिता विभाग पहले राज्य में होता था, किन्तु केन्द्र सरकार में सहकारिता मंत्रालय नही था। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2019 में सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया। आज सभी गांव में सहकारी समितियां पहुँच चुकी है। आज सहकारिता आन्दोलन व्यक्तिगत हो गया है। आने वाले समय में सहकारी समितियों में होने वाले चुनाव के लिए आयोग का गठन भी किया जायेगा। आप सभी लोग सहकारिता आन्दोलन से जुड़े।

विधायक बांसी जय प्रताप सिंह ने नैनो यूरिया एवं नैनो डी ए पी तरल आधारित जनपद स्तरीय सहकारी कार्यशाला के अवसर पर मंत्री एवं अन्य सभी का स्वागत करते हुए कहा कि सहकारिता आन्दोलन पहले से चल रहा है।समय के साथ कम हो गया। सहकारी समितियों द्वारा गांवो में किसानो को सभी प्रकार की सुविधा दी जाती थी। आज इफको विश्व की सबसे बड़ी सहकारी समिति है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सहकारी समितियों को पुनः जीवित करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग सहकारी समितियों से जुड़े।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री डा0 सतीश द्विवेदी, जिला संयोजक भाजपा कन्हैया पासवान, जिला प्रभारी रामजियावन मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र सिंह द्वारा जानकारी दी गयी। इस अवसर पर प्रगतिशील किसानो को स्प्रे मशीन,शाल देकर सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, सिद्धार्थनगर कुंवर विक्रम सिंह द्वारा मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) सहकारिता, उत्तर प्रदेश सरकार जे0पी0 एस0 राठौर, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक बांसी जय प्रताप सिंह तथा अन्य जनप्रतिनिधियगण का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक समितियां वकील वर्मा,अपर जिला सहकारी अधिकारी, राजेश सिंह देवेन्द्र प्रताप अग्रहरी, बाबूराम, रमेशचन्द्र कनौजिया,चन्द्रजीत यादव, प्रदीप कुमार,अरविन्द कुमार सिंह (वरिष्ठ सहायक), राजेन्द्र शुक्ला (वरिष्ठ सहायक), सर्वजीत भारती कम्प्यूटर आपरेटर तथा जनप्रतिनिघिगण, अन्य अधिकारी/कर्मचारी तथा किसान उपस्थित थे।

Related Post