मछुवारा समाज विभीषणों व आस्तीन के सांपों के बहकावे में नहीं आएगा –डॉ संजय निषाद
************************************* पीएम मोदी को फिर से जिताकर मछुआ समाज को जल्द दिलाएंगे आरक्षण का हक..डॉ संजय निषाद ************************************* हम 2024 में 37लोकसभा सीट पर चुनाव लड़कर दिलाएंगे जीत–डॉ संजय निषाद ************************************* 31 अगस्त को लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में होगा नई कार्यकारिणी का चुनाव–डॉ संजय निषाद ************************************* लखनऊ। मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री उ0प्रदेश सरकार एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद मछुवा समाज के बीच लगातार सक्रिय रहकर अन्य वर्गों के बीच मे भी अपने पैठ बनाने में जुटे हैं। बुधवार को उन्होंने कहा कि हमारा मछुवा समाज एक जुट है,किसी भी विभीषणों व आस्तीन के सांपों के बहकावे में नहीं आने वाला है। एकजुटता से हम आज 37 लोकसभा क्षेत्र की सीटों पर जीत की स्थिति में हैं।
डॉ निषाद ने कहा कि भाजपा की सभी हारी सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा पेश किया,और कहा कि हम सीटों पर चुनाव जीतकर तीसरी बार जीतकर बीजेपी की झोली में डालकर एनडीए गठबंधन से तीसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगे।
डॉ संजय निषाद ने बताया कि भाजपा,अपनादल (एस), सुभासपा एव निषाद पार्टी के गठबंधन के परंपरागत वोट के सामने कोई भी विपक्षी पार्टी का ठगबंधन दूर दूर तक कहीं नहीं टिक पायेगा। एनडीए गठबंधन उत्तरप्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर विपक्षी पार्टियों का सुफड़ा साफ कर देगी। विपक्ष कितना भी एकजुटता कर कितना भी हाथ पैर मार ले?? लेकिन उसके हाथ निराशा ही लगेगा?? उन्होंने कहा कि लोकसभा 2024 चुनाव में सीटों को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से अभी बैठक कर चर्चा होनी है। लेकिन हमारी कोशिश है कि मछुवा बाहुल्य क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपने सिंबल से चुनाव लड़ेगी। पिछली लोकसभा में गठबंधन के साथ हमारे प्रत्याशी चुनाव लड़े थे,और जीते भी थे।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार दलितों,शोषितों,बंचितों व अन्य वर्गों के कल्याण के लिए बिना भेदभाव के साथ सबका साथ,सबका विकाश के फार्मूले पर काम कर रही है। मछुवारों के आरक्षण पर सरकार बहुत शीघ्र निर्णय लेगी,मछुवा समाज को आरक्षण मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयाशो से केंद्र सरकार के स्तर से इस पर कार्यवाही चल रही है।
लखनऊ। डॉ संजय निषाद ने बताया कि एनडीए में सुभासपा पार्टी के ओमप्रकाश राजभर के दुवारा आने से एनडीए गठबंधन और मजबूत हुआ है। दलित, शोषित, वंचित का भलाई करना सुभासपा और निषाद पार्टी का एक ही मुद्दा है। हम सब मिलकर एनडीए को मजबूत करेंगे और दिल्ली की सत्ता पर कब्जा करेंगे। उन्होंने कहा कि मछुवा समाज को अपने अधिकारों के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं हम सरकार में रहकर मछुवा समाज के कल्याण, संमृद्धि एवं उनके भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रहें हैं। वहीं प्रदेश में मत्स्य पालन में आशातीत वृद्धि हुई है जिससे मछुआरे लाभान्वित हैं। आज उसी की देन है कि आज मछुआ समाज के कोष में 25करोड़ रूपये हैं,जिसको हम और आगे बढ़ाने लिए प्रयाशरत हैं।
फादर ऑफ फिशरमैन की उपाधि से सम्मानित डॉ संजय निषाद ने अपने खून से पत्र लिखकर समाज के प्रति अपने समर्पण की भावना का इजहार किया था। उन्होंने कहा कि हमने समाज की गरीबी,भूख, पिछड़ापन,उदासीनता से व्यथित होकर/इसको देखकर डॉ की पढ़ाई छोड़कर समाज के लोगों के लिए संघर्ष का बीणा उठाया था। लाठी डंडे खाये,गांव-गांव घूमे समाज के उत्थान के लिए लगातार संघर्ष की राह पर चलते रहे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को तीसरी बार दिल्ली में प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाने के लिए समाज को जागरूक कर रहा हूँ।
डॉ संजय निषाद ने कहा कि उत्तराखंड में शिल्पकार जातियों को समूह मान आरक्षण दिया गया है। इसी तरह मंझवार सहित अन्य उपजातियों को समूह में आरक्षण लाभ दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में 31अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का चुनाव होगा। उसके बाद उस दिन विमुक्ति स्वतंत्रता दिवस पर 193 जातियों के प्रतिनिधि जुटकर संबैधानिक शपथ लेंगे।