Wed. Jan 8th, 2025

थाना भवानीगंज पुलिस ने गुमशुदा महिला को बरामद कर उनके परिजनों को किया सुपुर्द

सिद्धार्थनगर/दिनांक 31 जुलाई 2023

थाना भवानीगंज पुलिस ने गुमशुदा महिला को बरामद कर उनके परिजनों को किया सुपुर्द

सिद्धार्थनगर। थाना भवानीगंज पुलिस द्वारा 01 गुमशुदा महिला को बरामद कर उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया तथा परिजनो द्वारा भवानीगंज पुलिस की भूरि-भूरि प्रसंशा की गयी। अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण व सुजीत राय क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन मे शिवनरायण सिंह थानाध्यक्ष थाना भवानीगंज के नेतृत्व में आज दिनांक 31.07.2023 को गुमशुदा प्रमिला देवी पुत्री महेश (उम्र 35 वर्ष) निवासी भैसहिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर जो दिनांक 25.07.2023 को घर से बिना बताये कही चली गई थी, जिस पर थाना स्थानीय पर दिनांक 27.07.2023 को गुमशुदगी अंकित किया गया था,जिसको पुलिस द्वारा बरामद कर/गुमशुदा के परिजनों को सुपूर्द किया।
*********************************
गुमशुदा का विवरण- प्रमिला देवी पुत्री महेश (उम्र 35) निवासी भैसहिया थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर ।
*********************************
गुमसुदा को बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरण– उ0नि0 परमानन्द गौड़ थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर।म0का0 दिव्या सिंह थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर।

Related Post