सिद्धार्थनगर/दिनाँक 08 अगस्त 2023
गैर जनपद में हुए ट्रांसफर “एस.डी.एम.” राम ऋषि रमन को फूल माला पहनाकर दी गई विदाई..
आज जनपद सि0नगर के नौगढ़ तहसील में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी डॉ ललित कुमार मिश्र की उपस्थिति में गैर जनपद में हुए ट्रांसफर एसडीएम राम ऋषि रमन का नौगढ़ तहसील परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस विदाई समारोह कार्यक्रम में उन्हें तहसील के समस्त कर्मचारियों ने उनको फूल माला पहनाकर लोगों ने उनका स्वागत किया,तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देकर उनको विदा किया गया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी नौगढ़ डॉ ललित कुमार मिश्र, नायब तहसीलदार महेश कुमार नौगढ़, नायब तहसीलदार माधुरी उसका बाजार,समस्त लेखपाल, समस्त लिपिक (बाबू) एवं समस्त संग्रह अमीन विदाई समारोह के अवसर पर मौजूद रहे।