सिद्धार्थनगर/दिनांक 09 अगस्त 2023
एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम द्वारा भीड़-भाड़ स्थानों पर मनचलों एवं शोहदों की/की गयी चेकिंग
सिद्धार्थनगर। एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ आदि स्थानों पर मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की गयी ।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में मनचलों एवं रोमियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 09.08.2023 को शक्ति मोबाइल/प्रभारी एण्टी रोमियो द्वारा एण्टी रोमियो कार्यवाही के अन्तर्गत थाना सिद्धार्थनगर के जीजीआईसी गली, तेतरी बाजार, हाईड्रिल चौराहा, सिंहेश्वरी इंटर कालेज व स्कूल-कॉलेज/कोचिंग सेन्टर के पास तथा सदर थानाक्षेत्र के आस-पास के मुख्य सड़को, चौराहों, रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की गयी तथा चेकिंग के दौरान कोई अप्रिय बात नहीं रही।
एण्टी रोमियों टीम- महिला उ0नि0 पूनम मौर्या प्रभारी एण्टी रोमियो टीम जनपद सि0नगर, आरक्षी राकेश कुमार यादव एण्टी रोमियो टीम जनपद सि0नगर। महिला आरक्षी मधु भारती एण्टी रोमियो टीम जनपद सि0नगर।महिला आरक्षी जया यादव शिकायत प्रकोष्ठ जनपद सि0नगर। महिला आरक्षी कुसुम यादव, मेघना चौधरी महिला व बाल सुरक्षा प्रकोष्ठ जनपद सि0नगर। महिला आरक्षी आकांक्षा सिंह जनसूचना सेल जनपद सि0नगर। महिला आरक्षी ज्योति वर्मा IGRS जनपद सि0नगर।महिला आरक्षी सिन्धु चौहान पासपोर्ट सेल जनपद सि0नगर, महिला आरक्षी प्रीति यादव फीडबैक सेल जनपद सि0नगर,महिला आरक्षी पूनम गुप्ता,इंद्रा तिवारी पुलिस लाइन जनपद सि0नगर ।