Sat. Jan 4th, 2025

सहजनवा से दोहरीघाट रेल लाइन के  विस्तारीकरण की प्रक्रिया शुरू/जल्द दौड़ेगी ट्रेन

रेलवे लाइन के विस्तारीकरण की योजना के अंतर्गत

सहजनवा से दोहरीघाट रेल लाइन केविस्तारीकरण की प्रक्रिया शुरू/जल्द दौड़ेगी ट्रेन

गोरखपुर:–उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रेलवे लाइन के विस्तारीकरण की योजना पर काम शुरू हो गया है। सहजनवा से दोहरीघाट रेल लाइन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नॉर्थ ईस्ट रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी की तरफ से सहजनवा क्षेत्र में पड़ने वाले 11 किलोमीटर इलाके में रेल लाइन बिछाने के लिए 43 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी की गई है। सजनवा दोहरीघाट नई रेल लाइन योजना को इस वर्ष रेल मंत्रालय ने विशेष रेल परियोजना में शामिल किया है। इसके बाद प्रक्रिया में तेजी आई है। सहजनवा- दोहरीघाट नई रेल लाइन को 4 साल में बिछा देने का लक्ष्य तैयार किया गया है।

यह प्रोजेक्ट तीन चरणों में पूरा कराया जाएगा। पहले चरण में 2024 तक सहजनवा से बेदौली तक 27 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने का लक्ष्य तैयार किया गया है। दूसरे फेज में मार्च 2025 तक बेदौली से गोला बाजार तक 29 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जाएगी। तीसरे और अंतिम चरण में मार्च 2026 तक गोला बाजार से न्यू दोहरीघाट तक 25.5 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने की योजना बनाई गई है।

नई रेल बिछाने के लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस पर काम शुरू हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई 17 दिसंबर 2019 की कैबिनेट बैठक में सहजनवा-दोहरीघाट नई रेल लाइन को मंजूरी दी गई थी। इसके लिए 1320 करोड़ का बजट भी स्वीकृत किया गया था। नई रेल लाइन बिछाने से गोरखपुर से वाराणसी के बीच की दूरी कम हो जाएगी।

गोरखपुर से दोहरीघाट होते हुए वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ के लिए ट्रेन चलनी शुरू हो जाएंगी। दोहरीघाट से इंदारा होते हुए मऊ और वाराणसी रेल मार्ग से सीधे जुड़ जाएंगे।पूर्वांचल में इस प्रकार से रेल लाइनों का जाल बिछ जाएगा। सहजनवा दोहरीघाट नईरेल लाइन गोरखपुर मऊ जिले के 11गांव से होकर गुजरेगी।

Related Post