Fri. Mar 28th, 2025

अखिल भारतीय प्रधानसंघ संगठन के नेतृत्व में धरना दे रहे किसान यूनियन के विरोध में खण्ड विकास अधिकारी बाँसी को दिया ज्ञापन

बाँसी-सिद्धार्थनगर/दिनाँक 09 अगस्त 2023

अखिल भारतीय प्रधानसंघ संगठन के नेतृत्व में धरना दे रहे किसान यूनियन के विरोध में खण्ड विकास अधिकारी बाँसी को दिया ज्ञापन

अखिल भारतीय प्रधान संगठन विकासखंड बांसी जनपद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश के तत्वधान में खंड विकास अधिकारी बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर को जिला उपाध्यक्ष राजेश पासवान के नेतृत्व में ज्ञापन दिया।

विकासखंड बाँसी के सम्मानित प्रधान साथियों ने बीडीओ बाँसी से निवेदन पूर्वक आग्रह किया है कि ग्राम पंचायत बड़हर घाट के प्रधान लक्ष्मण यादव के प्रकरण को लेकर विकासखंड बाँसी के सभी सम्मानित प्रधान साथियों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने माइक के द्वारा ब्लॉक परिसर में प्रधानों को भला बुरा कहा गया है,जो की बेहद निंदनीय है। हमारी मांग है कि धरना देना लोकतंत्र में सबका अधिकार है। लेकिन विकाशखण्ड परिसर के अंदर धरने पर बैठकर सम्मानित प्रधानों को अपशब्द कहना यह कौन सा लोकतंत्र में लिखा है। राजेश पासवान ने कहा कि धरना दे रहे किसान यूनियन के लोग भी भी हमारे ही भाई हैं,हमारा उनसे कोई मतभेद नहीं है,हमारा उनसे आग्रह है कि जांच पूरी होने तक उनको भी सहयोग करना चाहिए,ताकि अगर कोई दोषी है तो उसके ऊपर नियमानुसार कार्यवाही की जा सके..।

विकाशखण्ड बाँसी में ज्ञापन देते समय राजेश पासवान के नेतृत्व में सभी प्रधानों ने कहा कि बड़हर घाट का मामला है तो ब्लॉक परिसर में धरना क्यो दे रहे हैं। यह जांच का विषय है,जांच पूरी हो जाने दे अगर प्रधान दोषी है तो उसको बचाने के लिए कोई नही आएगा। प्रधान संगठन ने कहा कि किसान यूनियन के लोगो के द्वारा प्रधानों के प्रति गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।
हम सब जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं।

प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष राजेश पासवान ने कहा कि खंण्ड विकास अधिकारी बाँसी मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस के द्वारा ब्लॉक परिसर से धरना हटाने का काम करें। जिससे भविष्य में आगे चलकर किसी भी प्रकार का ब्लॉक प्रांगण में तकरार ना हो। राजेश पासवान ने कहा कि जांच का विषय है,जांच पूरी हो जाने दे।किसान यूनियन के लोग शांति बनाये रखें, और सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि किसान यूनियन के लोग सम्मानित प्रधान को धरने पर माइक लगाकर भला बुरा कहेंगे तो उनके खिलाफ हम भी संबैधानिक तरीके से जिलाधिकारी सि0नगर को मुख्यमंत्री के नाम से सम्बोधित ज्ञापन देंगे।

जिला उपाध्यक्ष राजेश पासवान
ने कहा कि यदि किसान यूनियन के लोग धरने पर बैठकर ग्राम प्रधानों को टारगेट करने का कार्य करेंगे तो पूरे प्रदेश में हम भी इनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी हमारे खिलाफ अपशब्द कहने वालों की होगी।
————————————————————————————————
मीडिया द्वारा जब उक्त विषय पर बीडीओ बाँसी लालजी शुक्ल से बात किया तो उनका कहना था कि उक्त मामला हमारे संज्ञान में है। हमने धरने पर बैठे किसान यूनियन के लोगों से कहा कि 15दिन का समय मांगा है जांच के लिए,उन्होंने कहा हम निष्पक्ष जांच कराकर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

इस मौके पर राजेश पासवान मलखान यादव,अशोक कुमार रमेश चौधरी, हबीबुर्रहमान सुनील कुमार, ओम प्रकाश, उमेश कुमार, सोनी प्रधान, कैलाशपति, दुर्गेश,राम लोटन, दुर्योधन, आदिल अहमद, दिलीप कुमार, बृजलाल, कैलाशपति चौधरी, विनोद वर्मा, दुर्योधन बृजलाल, उमेश कुमार, रामेश्वर, सोनी, दुर्गेश, राम लोटन,रमेश आदि तमाम प्रधान साथी ज्ञापन देते समय मौजूद रहे।

Related Post