सिद्धार्थनगर/दिनांक 10 अगस्त 2023
जिलाधिकारी ने किया एमडीए अभियान का शुभारंभ
जिलाधिकारी ने किया राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मांस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान का उद्घाटन..
सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 10 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मांस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान का उद्घाटन राजकीय इंटर कालेज नौगढ़ प्रांगण से जिला अधिकारी संजीव रंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा किया गया। जीआईसी नौगढ़ में 475 छात्र छात्राओं ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि एमडीए अभियान के दौरान 10 अगस्त से 28 अगस्त 2023 तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर 1 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग की जनसंख्या को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन अनिवार्य रूप से करने का आह्वाहन किया तथा बताया कि इस गंभीर बीमारी से बचाव का यही एक मात्र उपाय है।
एमडीए अभियान के उद्घाटन में मुख्य चिकित्साधिकारी डा विनोद कुमार अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार, मेडिकल कालेज के प्राचार्य एके झा, जीआईसी के प्रधानाचार्या राम नवल ,जिला मलेरिया अधिकारी सुनील चौधरी, सहायक मलेरिया अधिकारी, आनंद मोहन पाण्डेय जिला समन्वयक पी.सी.आई, राहुल तिवारी जिला समन्वयक पाथ मौजूद रहे।