Sat. Jan 4th, 2025

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोबाइल की चोरी करने वाले 02 बाल अपचारी चढ़े पुलिस के हत्थे–

दिनांक 12-08-2023/थाना को0 जनपद सिद्धार्थनगर

थाना को0 सिद्धार्थनगर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधारपर प्राप्त हुयी सफलता–

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोबाइल की चोरी करने वाले 02 बाल अपचारी चढ़े पुलिस के हत्थे–

“गिरफ्तार बाल अपचारियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष भेजा गया”–

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 12.08.2023 को थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 236/2023 धारा 379 भादवि0 से सम्बन्धित अभियोग मे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रकाश मे आये 02 बाल अपचारीगण को परसाशाह आलम ओवर ब्रिज के नीचे से कोबरा मोबाइल डियूटी पर लगे आरक्षी प्रभाकर यादव व आरक्षी आदित्य कुमार के द्वारा गिरफ्तार किया गया ।

किशोर अपचारीगण द्वारा पूछताछ के दौरान चोरी किए मोबाइल को अज्ञात व्यक्ति के हाथ 3500 रुपये मे बेच देने तथा पांच सौ रुपये खा पीकर खर्च कर देना स्वीकार किया गया। बाल अपचारीगण के पास से रु3000 की बरामदगी कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष भेजा गया ।

Related Post