Fri. Mar 14th, 2025

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने कंपोजिट विद्यालय रेहरा का किया निरीक्षण

blankसिद्धार्थनगर/दिनाँक- 23 अगस्त 2023

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने कंपोजिट विद्यालय रेहरा का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ देवेंद्र शर्मा अध्यक्ष द्वारा कंपोजिट विद्यालय रेहरा विकासखंड नौगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ देवेंद्र शर्मा द्वारा कक्षा 2 कक्षा 6 कक्षा 7 के बच्चों को आज पढ़ाए गए कार्य को पढ़वाया गया तथा आज शाम को दिखाए जाने वाले लाइव प्रसारण के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। बच्चों द्वारा आज शाम को लाइव प्रसारण दिखाने के बारे में बताया गया कि आज हमारे देश का चंद्रयान 3 की चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग होगी।

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ देवेंद्र शर्मा द्वारा बच्चों को बधाई दिया गया और बताया कि आप सभी लक्ष्य बनाकर निष्ठा पूर्वक शिक्षा ग्रहण करें और हमारा देश जो आज इतिहास रचने वाला है। आप सभी भी अपने देश का नाम रोशन करें। इसके पश्चात उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी, सीडीपीओ गौरीशंकर व शिक्षक /शिक्षिकाएं उपस्थिति रही।

Related Post

You Missed