Sun. Jan 5th, 2025

संस्कृति विभाग उ0प्र0 सरकार द्वारा विलुप्त हो रहे कजरी गीत का/लोक गायिका द्वारा दिया जा रहा निःशुल्क प्रशिक्षण

सिद्धार्थनगर/25 अगस्त 2023

संस्कृति विभाग उ0प्र0 सरकार द्वारा विलुप्त हो रहे कजरी गीत का/लोक गायिका द्वारा दिया जा रहा निःशुल्क प्रशिक्षण

सिद्धार्थनगर। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विलुप्त हो रहे सावन महीने का सबसे लोकप्रिय कजरी गीत के कार्यशाला का आयोजन विकास भवन के पीछे डीपीआरसी भवन जनपद सिद्धार्थ नगर में किया गया है। इस कजरी गीत कार्यशाला में छात्र एवं छात्राओं के अलावा कोई भी महिला /पुरुष निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। लखनऊ एवं गोरखपुर के प्रसिद्ध लोक गायिका द्वारा गीत का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विलुप्त हो रहे कजरी गीत का प्रशिक्षण सबको प्राप्त करना चाहिए। प्रशिक्षण का समय अपराह्न 2बजे से शाम को 5बजे तक निर्धारित है। कजरी गीत का दिया जा रहा प्रशिक्षण विकास भवन के पीछे डीपीआरसी भवन में 24 अगस्त से लेकर 30 अगस्त 2023 तक है। 31अगस्त 2023 को लोहिया कला भवन में उक्त कजरी गीत का प्रस्तुतिकरण है।

Related Post