Sun. Jan 5th, 2025

टाँप-10 अपराधियो को सजा दिलाने में जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान

दिनांक 04-09-2023 जनपद सिद्धार्थनगर

टाँप-10 अपराधियो को सजा दिलाने में जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान

 

 

blank blank

▪️सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा विगत 02 माह में 94 अभियुक्तो को कराया गया दण्डित।

▪️आपरेशन कन्विक्शन दोषियो को सजा दिलाने में बना मददगार।

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे “आपरेशन कनविक्शन” के क्रम में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अभिषेक कुमार अग्रवाल के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी पैरवी कराकर सजा दिलाने के क्रम में हत्या, लूट, बलात्कार, एनडीपीएस एक्ट, दहेज हत्या जैसे जघन्य अपराधों को चिह्नित कर अभियोजन विभाग के समन्वय से हत्या के 04, बलात्कार के 03, दहेज हत्या के 02 एनडीपीएस एक्ट के 02, पाक्सो एक्ट के 03 तथा गैगेस्टर एक्ट के 01 अभियोगो सहित कुल 43 अभियोगो में 94 अभियुक्तों को विगत 02 माह में दण्डित कराया गया । पुलिस व अभियोजन टीम को लगाकर मुकदमो में लगातार पैरवी करायी जा रही है जिसका बेहतर परिमाम प्राप्त हो रहा है ।

प्रदेश मे जनपद के टाँप-10 अपराधियो को दोष सिद्ध कराये जाने में जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस को दिनांक 25-03-2022 से 31-07-2023 तक कुल 07 टाँप-10 अपराधियो को दोष सिद्ध कराने पर प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ।

Related Post