Sun. Jan 5th, 2025

मादक पदार्थं का तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

जनपद सिद्धार्थनगर/दिनांक 04-09-2023

मादक पदार्थं का तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

◆थाना शोहरतगढ़ पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम को मिली सफलता/अभियुक्त के कब्जे से 300 tab alprazolam बरामद.

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व गर्वित सिंह क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतृत्व मे आज दिनाक 04/09/2023 को थाना शोहरतगढ़ पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले तस्कर को ग्राम बढ़नी लाला से (300 tab alprazolam) के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना शोहरतगढ़ पर मु0अ0सं0 313/2023 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर, आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर, गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया ।

बरामदगी- 300 tab alprazolam

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- सूरज कुंवर पुत्र ओम बहादुर कुंवर स्थायी पता वरकलपुर वार्ड नं0. 2 थाना गोरूसिघा जनपद कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र परिवर्ती पता इमिलिया (बरकलपुर) वार्ड नं0. 9पालिका बुद्ध भूमि थाना गोरूसिघा जनपद कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-उ0नि0 अमित कुमार शाही, चौकी प्रभारी कोटिया, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर, हे0का0 इकरामुल्ला खान, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर, हे0का0 चन्द्रशेखर यादव, थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर, SI/GD राहुल कुमार, 43 BN SSB, E COY कोटिया कैम्प शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थ नगर, CT/GD शैलेन्द्र कुमार यादव 43 BN SSB, E COY कोटिया कैम्प शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थ नगर।

Related Post