जनपद–सिद्धार्थनगर/दिनाँक 15 सितंबर 2023
थाना डुमरियागंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता/चोरी की 01 मोटर साइकिल व मादक पदार्थ बरामद
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सि0नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज के नेतृत्व में आज दिनांक 15.09.2023 को थाना डुमरियागंज पुलिस द्वारा बेंवा चौराहे पर चेकिंग करते समय 01 व्यक्ति को चोरी की एक मोटरसाइकिल व मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुoअoसo 217/2023 धारा 8/21 N.D.P.S एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया।
पूछताछ का विवरण- पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि उक्त मोटर साइकिल को भवानीगंज थाना क्षेत्र से चोरी किया हूँ तथा चोरी की मोटरसाइकिल को नेपाल ले जाकर बेच देता हूँ।
गिरफ्तार अभियुक्त वसीम उर्फ सकील पुत्र मो अमीन साकिन महुवा कोठी थाना उतराव जनपद प्रयागराज। (हालमुकाम साकिन सोनखर थाना डुमरियागंज जनपद सि0 नगर)
बरामदगी का विवरण-01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल/95 टेबलेट अल्प्राजोलम (प्रतिबंधित औषधि)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–उo निo रणंजय सिंह थाना डुमरियागंज जनपद सि0नगर,आरक्षी सतीश चन्द्र चौहान थाना डुमरियागंज जनपद सि0नगर, आरक्षी गोपाल यादव थाना डुमरियागंज जनपद सि0नगर।