Sat. Jan 18th, 2025

आनन्दराम जयपुरिया इण्टर कॉलेज में बाहर से आये 365 लोगों की गई थर्मल स्क्रीनिंग

महराजगंज/आनन्दनगर
सिद्धार्थनगर 13/06/020

आनन्दराम जयपुरिया इण्टर कॉलेज में बाहर से आये 365 लोगों की गई थर्मल स्क्रीनिंगblank blank

आज सेठ आनन्दराम जयपुरिया इंटर कॉलेज में बाहर से 365 प्रवासियों की स्क्रीनिंग की गई,जिसमे से 24 लोगो को सैम्पलिंग के लिए भेजा गया है
स्क्रीनिंग टीम में डॉ मुकेश गुप्ता,बी.एच.डब्लू प्रिंस कुमार मौर्य,आशुतोष द्विवेदी द्वारा किया गया। जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ हीरा लाल एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी सिंह भी मौजूद रहे।

Related Post