Sat. Jan 18th, 2025

सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र फरेन्दा में नए मशीन से कराया गया सेनेटाइजर

महराजगंज/फरेन्दा
सिद्धार्थनगर13/06/020

सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र फरेन्दा में नए मशीन से कराया गया सेनेटाइजर

आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा में नये सैनिटाइजर मशीन का छिड़काव के साथ उद्घाटन,अधीक्षक डॉ हीरालाल द्वारा किया गया।
डॉ गौरव सिंह,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार सिंह भी छिड़काव के समय मौजूद रहे।
अधीक्षक डॉ हीरा लाल ने बताया कि छिड़काव में सोडियम हाइपोक्लोराइट का प्रयोग किया जाता है,इस छिड़काव से विषाणु,जीवाणु,कीटाणु बहुत हद तक नष्ट होते हैं,डॉ गौरव सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी सेवा किया जा रहा है,छिड़काव से इन्फेक्शन नही होने पाता है,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जो मरीज एवँ उनके तीमारदार आ रहे हैं उनको भी कोरोना को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

Related Post