Sun. Jan 5th, 2025

कपिलवस्तु में विपश्यना पार्क के विकास हेतु सहमति पत्र पर मु0वि0अ0 द्वारा किया गया हस्ताक्षर

सिद्धार्थनगर/दिनांक 27 अगस्त 2023

कपिलवस्तु में विपश्यना पार्क के विकास हेतु बनी सहमति/मु0वि0अ0 द्वारा किया गया हस्ताक्षर

 

आज दिनांक 27 अगस्त 2023 को जनपद के कपिलवस्तु में विपश्यना पार्क के विकास हेतु सी0एस0आर0 के माध्यम से कराने हेतु पेट्रोनेट एवं जिला सिविल सोशल रिस्पांशिबिलिटी एशोशिएशन, सिद्धार्थनगर के मध्य कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पेट्रोनेट के प्रतिनिधि के रूप में दीपांजन, मैनेजर की उपस्थिति में सहमति पत्र पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया गया। हस्ताक्षर के समय बी0एस. यादव जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, रंजीत कुमार, अपर सॉख्यिकीय अधिकारी, वीरेन्द्र सिंह, अपर सॉख्यिकीय अधिकारी एवं राजन पाल प्रतिनिधि सांसद डुमरियागंज उपस्थित रहें। पेट्रोने द्वारा विपश्यना पार्क के विकास हेतु रू0 932.06 लाख वित्त पोषित किया जायेगा, पेट्रानेट द्वारा पार्क का निर्माण पूर्ण होने के उपरान्त उनके रख-रखाव एवं संचालन हेतु अलग से वित्त की व्यवस्था की जायेगी। पार्क के विकसित हो जाने पर जनपद में निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Related Post