Sat. Jan 4th, 2025

प्रशासनिक अधिकारियो व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शोहरतगढ़ के डोई घाट पर विसर्जित की गई श्रीगणेशजी की प्रतिमाएं.

शोहरतगढ़-सिद्धार्थनगर/दिनाँक 29 सितंबर 2023

प्रशासनिक अधिकारियो व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शोहरतगढ़ के डोई घाट पर विसर्जित की गई श्रीगणेशजी की प्रतिमाएं.

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। गुरुवार की रात्रि शोहरतगढ़ कस्बे में स्थापित सभी श्रीगणेश जी प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कर दिया गया। डीजे बजाने के कतिथ विवाद को लेकर दोनों समुदायों के जुलूस में पूर्व से निर्धारित 2साउण्ड की अनुमति से भले ही दोनों समुदाय के लोगों में मलाल रहा हो, किन्तु कुछ लोगों ने शांति व्यवस्था हेतु प्रशासन की सराहना भी की है। प्रसाशन द्वारा शांति व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए डीजे जैसे किसी भी तीव्र ध्वनि वाले साउंड उपकरण को प्रतिमा विसर्जन के दौरान बजाने की अनुमति नही दी।

देवताओं में प्रथम पूज्य श्रीगणेश जी के प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए गाड़ियों के ऊपर रखकर डोला गुरुवार को रात्रि 8बजे से प्रतिमा विसर्जन करने हेतु उठाया गया, जिसमें साउण्ड की धुन पर अबीर गुलाल के संग श्रद्धालु जन थिरकते दिखे। डोला शोहरतगढ़ कस्बे के श्रीराम जानकी मंदिर से गड़ाकुल होते हुए ततिरंगा तिराहा से पुनः आकर नगर पंचायत कार्यालय के रास्ते से होकर गोलघर होते हुए, सब्जी मंडी, सुनारी मोहल्ला, पुरानी तहसील होते हुए विसर्जन के लिए गया।

विसर्जन कार्यक्रम में शोहरतगढ़ नगरपालिका चैयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, नायब तहसीलदार गौरव कुमार, लेखपाल रामकुमार तिवारी, लेखपाल अनिरुद्ध चौधरी, सभासद सतीश चंद्र वर्मा, शिवशंकर अग्रहरी, अनूप कसौधन, दिनेश कुमार, सभासद प्रतिनिधि राजकुमार मोदनवाल, सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय, शुभम गौड़, वीरेंद्र मोदनवाल समेत नगर पंचायत के लिपिक राजेश कुमार त्रिपाठी, कमलेश गुप्ता, बीडी कसौधन, अक्षय कसौधन, सूरज निगम के साथ शोहरतगढ़ पुलिस फोर्स के साथ कई थाने की फोर्स भी मौजूद रही।

श्रीगणेश प्रतिमाओं के विसर्जन तक अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव व पुलिस क्षेत्राधिकारी गर्वित सिंह, इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक शेषनाथ यादव, एल0आई0यु0 निरीक्षक विनोद राय अपनी टीम के साथ मुस्तैदी से डटे रहे। तहसील व नगर पंचायत के कई कर्मचारियों की श्रीगणेश प्रतिमा विसर्जन में सक्रिय भूमिका रही।

blank

Related Post