सिद्धार्थनगर दिनाँक 30 सितम्बर 2023
आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने भारत मण्डपम से वर्चुअल संकल्प सप्ताह का किया शुभारम्भ
पीएम मोदी ने आकांक्षी ब्लाक प्रोग्राम के तहत चैम्पियन्स आफ चेंज पोर्टल लांच किया गया.
पीएम मोदी का भारत मंडपम से आकांक्षी ब्लाक संकल्प सप्ताह के शुभारम्भ का लाइव प्रसारण शासन प्रशासन की मौजूदगी में देखा गया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के तहत संकल्प सप्ताह का शुभारम्भ भारत मण्डपम नई दिल्ली से वर्चुअल रूप से किया गया। जिसका लाइव प्रसारण अम्बेडकर सभागार में जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान,अध्यक्ष नगर पालिका सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार, सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि प्रिंस,विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजू सिंह की उपस्थिति में देखा गया।
पीएम ने आकांक्षी ब्लाक प्रोग्राम के तहत चैम्पियन्स आफ चेंज पोर्टल लांच किया गया।उन्होंने जनपद बरेली उ0प्र0, जम्मू और काश्मीर, मेघालय राज्य के ब्लाकों के लोगों से संवाद कर ब्लाक के विकास के लिए किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। पीएम ने संकल्प सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत सरकार प्राथमिकता के आधार पर आंकाक्षी जनपद एवं आकांक्षी ब्लाक तक जाकर देश के सीमावर्ती गांवों को अंतिम गांव न मानकर उनको प्रथम गांव मानते हुये कार्य कर रही है। 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र हो जिसके लिए हमें संकल्प लेकर देश के आकांक्षी जनपद, आकांक्षी ब्लाक एवं आकांक्षी गांव को विकसित करना चाहिए। जिससे हमारा देश संकल्प से सिद्धि की ओर अग्रसर होगा।
पीएम मोदी ने आकांक्षी जनपद प्रोग्राम के तहत देश के 112 जिलों के 25 करोड़ से ज्यादा लोगों का जीवन बदल दिया है उसी के आधार पर आकांक्षी ब्लाक प्रोग्राम के तहत ब्लाकों तथा गांवों को विकसित करना है। जनपद से लेकर ब्लाक तथा गांव का सर्वागींण विकास जरूरी है। हर विभाग के अधिकारी अपने जनपद के कुछ ब्लाको को चुन कर वहां पर विभिन्न पैरामीटर पर विकास के लिए कार्य करके उनको विकसित करें। इसके बारे में जनमानस को भी जागरूक करें, तो यह सभी ब्लाक नीति आयोग का हिस्सा नहीं बनेंगे। सभी राज्य सरकारें भी इस अभियान के सफलता के लिए निरन्तर कार्य कर रहीं हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के तहत संकल्प सप्ताह के शुभारम्भ का लाइव प्रसारण जनपद के सभी ब्लाको एवं न्याय पंचायतों में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीसीएनआरएलएम योगेन्द्र लाल भारती, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, उप कृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, लीड बैंक अधिकारी रवि कुमार सिन्हा, अधि0 अभि0 पीडब्लूडी जितेन्द्र कुमार,अधि0 अभि0 ड्रेनेज खण्ड आर0.के0 नेहरा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी “खेसरहा को छोड़कर” अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।