सिद्धार्थनगर/दिनांक 02 अक्टूबर 2023
मादक पदार्थ का तश्कर चढ़ा डिडई पुलिस के हत्थे
थाना शिवनगर डिड़ई पुलिस को मिली बड़ी सफलता/अभियुक्त के कब्जे से 544/- ग्राम गांजा बरामद
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अन्तर्गत आज दिनांक 02.10.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के कुशल निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना शिवनगर डिड़ई के कुशल नेतृत्व में थाना शिवनगर डिड़ई पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को करही पेट्रोल पंप के पास गिरफ्तार से किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 544/- ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर, गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना शिवनगर डिड़ई पर मु0अ0सं0 126/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त– सचिन पुत्र शीत बसंत ग्राम सिहरी खुर्द गुलरियहवा थाना सोनहा जनपद बस्ती।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–उ0नि0 विश्व मोहन राय थाना शिवनगर डिड़ई,मुख्य आरक्षी मधुसूदन यादव,उपेंद्र प्रजापति,आरक्षी अवनीश कुमार थाना शिवनगर डिड़ई जनपद सिद्धार्थनगर ।