जयपुर,राजस्थान/दिनाँक 02अक्टूबर 2023
शोहरतगढ़ विधायक ने राजस्थान के महामहिम राज्यपाल से मुलाकत कर उन्हें पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से किया सम्मानित
जयपुर,राजस्थान। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र से राज्यपाल भवन जयपुर में मुलाक़ात कर उनको पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित कर उनका आशीर्वाद स्नेह एवं कुशल मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर हम अपने परिवार एवं व्यापारी समाज के लोगों को भी महामहिम से मुलाक़ात करवाया।
शोहरतगढ़ विधायक ने बताया कि इस मौके पर हम सबने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल महोदय हमारे प्रदेश के देवरिया जनपद से हैं। दो दशकों से भी ज्यादा समय से अभिभावक के रुप में हमेशा उनका स्नेह आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन हमें प्राप्त होता रहा है।