Sat. Feb 1st, 2025

सि0नगर पुलिस ने 04अभियुक्तो के विरूद्ध की गुण्डा एक्ट की कार्यवाही..

दिनांक 03 अक्टूबर 2023 जनपद सिद्धार्थनगर

सि0नगर पुलिस ने 04अभियुक्तो के विरूद्ध की गुण्डा एक्ट की कार्यवाही..

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के दृष्टिगत आज दिनांक 03.10.2023 को हत्या, मार-पीट, बलवा आदि में संलिप्त 04अभियुक्तगण के विरूद्ध धारा 3(3) गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 की कार्यवाही की गयी ।

निम्नलिखित अभियुक्तगण के विरुद्ध सि0नगर पुलिस द्वारा गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी –आशीष कुमार उर्फ जुगनू पुत्र केशमन साकिन सिंहोरवा दी0नगर, दिनेश कुमार पाण्डेय पुत्र धर्मपाल साकिन गडावर थाना त्रिलोकपुर सि0नगर, अविनाश मिश्रा पुत्र बुद्धिसागर मिश्रा साकिन संग्रामपुर थाना त्रिलोकपुरसि0नगर,अतीकुल्लाह पुत्र जलालशाह साकिन फत्तेपुर थाना भवानीगंज जनपद सि0नगर।

Related Post