थाना बांसी पुलिस ने चोरी की घटना का 24 घण्टे के अन्दर किया सफल अनावरण
01शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे ,चोरी का कुल ₹12,310/- नगद बरामद/गिरफ्तार अभियुक्त को भेजा गया न्यायालय..
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अन्तर्गत आज दिनांक 04.10.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के कुशल निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक बांसी द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 289/2023 धारा 457,380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर चोरी के ₹12,310/- के साथ गिरफ्तार किया गया, आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ कूड़ा करकट बीनने का काम करते है, उसी समय खाली व ताला बंद मकान की रेकी कर रात को चोरी करते है,बीती पिछली रात को प्रतापनगर के रमाकान्त उपाध्याय के मकान में चोरी किये थे तथा हम दोनो लोग मिलकर बनकटा गांव के दो घरो में लगभग 03 माह पहले चोरी किये थे, तथा उसके 04महीना पहले ग्राम कोल्हुआ स्थित दुकान से प्रिंटर व लैपटाप चोरी किये थे।
बरामदगी का विवरण:– 1) मु0अ0सं0 289/2023 धारा 457,380,411 भादवि0 से सम्बन्धित ₹10,090/-
2) मु0अ0सं0 177/2023 धारा 380,411 भादवि0 से सम्बन्धित ₹ 2220/-