दिनांक:- 06 अक्टूबर 2023
शोहरतगढ़ विधायक ने वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना से की मुलाकात
शोहरतगढ़ विधायक के आग्रह पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने जिलाधिकारी सि0न0 को फोन कर विधानसभा क्षेत्र में लंबित सभी परियोजनाओं को 10दिन में भूमि उपलब्ध कराकर सभी पत्रावली उपलब्ध कराकर भेजने के लिए दिया निर्देश.
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा आज लखनऊ में “शाहजहांपुर से लगातार 9बार के विधायक एवं प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से लखनऊ में उनके विधानसभा स्थित कार्यालय में मुलाकत किया।विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यो को लेकर मुलाकात के दौरान उनका ध्यान आकृष्ट करवाया। इस मुलाकात के दौरान विधायक के साथ पूर्व बीडीओ रामप्रकाश मिश्र,भाजपा के युवा व्यवसाई आकाश गुप्ता भी उनके साथ में मौजूद रहे।
विधायक ने बताया कि इस दौरान प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री ने अपने अनुभवों को साँझा किया तथा जनसेवा के प्रति हमारे समर्पण कार्यो की सराहना करते हुए हमारा उत्साहवर्धन किया। इस दौरान वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री ने जिलाधिकारी सि0न0 पवन अग्रवाल को फोन कर शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जमीन न उपलब्ध होने से लंबित सभी परियोजनाओं के लिए 10दिन के अंदर जमीन उपलब्ध करवाकर सभी पत्रावलियों को भेजने का निर्देश भी दिया।
इस दौरान वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री का मार्गदर्शन,सुझाव एवं भरपूर स्नेह मिला।उन्होंने कहा कि शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में तेजी से सभी कार्यों तेज गति प्रदान किया जाएगा।
जिला प्रशासन के द्वारा बढ़नी में सीएचसी, शोहरतगढ़ व बढ़नी में बसअड्डा,राजकीय महाविद्यालय, विधानसभा क्षेत्र में मिनी स्टेडियम सहित कई लंबित परियोजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के बाद शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा व परिवहन की एक बहुप्रतीक्षित समस्या का समाधान भी हो जाएगा। इन सभी परियोजनाओं के बारे में शोहरतगढ़ एसडीएम को पूरी जानकारी भी है और कई बार जमीन की उपलब्धता के लिए उनको हमारे द्वारा पत्र भी लिखा जा चुका है।
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा अपार स्नेह, आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। साथ ही अपने शोहरतगढ़ विधानसभा के सभी क्षेत्रवासियों के तरफ से आभार व्यक्त करता हूँ।
भवदीय:–विनय वर्मा,विधायक 302 शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र,सिद्धार्थनगर उत्तरप्रदेश