Sun. Jan 5th, 2025

“मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत वि0खंण्ड जोगिया में भव्य तरीके से अमृत कलश महोत्सव का किया गया आयोजन (पार्ट 01)

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 07 अक्टूबर 2023

“मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत वि0खंण्ड जोगिया में भव्य तरीके से अमृत कलश महोत्सव का किया गया आयोजन

सिद्धार्थनगर। “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत
विकाशखण्ड जोगिया में खंण्ड विकास अधिकारी अरुण श्रीवास्तव व ब्लॉक प्रमुख श्रीष चौधरी के नेतृत्व में बहुत ही भव्य तरीके से हाथी ,घोडा ऊंट पर भारत माता के वीर अमर बलिदानियों की याद में अमृत कलश महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। खंण्ड विकास अधिकारी जोगिया अरुण श्रीवास्तव व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जोगिया श्रीष चौधरी के नेतृत्व में अमृत कलश स्थल को रंगोलियों से सजाकर भारत माता के वीर शहीदों के प्रति जो सम्मान देने का कार्य किया गया वह जनपद के समस्त विकाशखण्डों में जोगिया ब्लॉक के आयोजनकर्ता द्वारा सबसे सुंदर आयोजन है। इस आयोजन के माध्यम से उन्होंने देश अखंडता को कायम रखने वाले व अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की रक्षा करने वाले देश के दुश्मनों से लड़कर देश को आजादी दिलाने वाले उन
वीर शहीद व स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य किया है।

आज जोगिया विकाशखण्ड परिसर में अमर शहीदों की याद में जोगिया ब्लॉक के 72 ग्राम सभाओं से हर घर से मिट्टी व अक्षत अमृत कलश में भरकर लाया गया है। आज का दिन जोगिया ब्लॉक विकाशखण्ड के लिए बाद ही महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक रहा, उन अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति श्रद्धा स्वरूप अमृत कलश का आयोजन किया गया। इस अमृत कलश महोत्सव कार्यक्रम में ग्राम प्रधान,ग्राम सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अलावा ग्रामपंचायत के सम्मानित ग्रामवासियों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।

आज का यह सफल कार्यक्रम सही मायने में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीष चौधरी एव खंण्ड विकाश अधिकारी अरुण श्रीवास्तव के सराहनीय नेतृत्व से लोगों में अमृत कलश के प्रति काफी जागरूकता आई है। भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान की मौजूदगी में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीष चौधरी एव खंण्ड विकाश अधिकारी अरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पूरे जोगिया चौराहे पर कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे हाथी,घोड़ा, ऊंट के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होकर कार्यक्रम में चार चांद लग गया। बाल विकास परियोजना द्वारा अमृत कलश की यात्रा में आशा कार्यकत्रीयों एवं आशा बहनों द्वारा पूर्ण रूप से भागीदारी लेते कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य किया।

डुमरियागंज सांसद जगदम्बिकापाल अमृत कलश स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिए,और कार्यक्रम को देखकर काफी खुश दिखे। शिक्षकों द्वारा अमृत कलश स्थल पर बनाई गई भारत का नक्शा बनाकर बनाई गई शानदार रंगोली का अवलोकन कर काफी प्रभावित हुए। बाल विकास द्वारा गर्भवती धात्री महिलाओं का सांसद जगदम्बिकापाल ने गोदभराई व अन्नप्राशन का भी कार्य किये। अपने संक्षिप्त संबोधन में सांसद डुमरियागंज पाल ने “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज जोगिया विकाशखण्ड के 72ग्राम पंचायतों से यह अमृत कलश लाया गया है,वह अब दिल्ली जाएगी जहां पर अमृत वाटिका का निर्माण होगा। हमे इस बात का गर्व होना चाहिए कि हमारे गांव से जो मिट्टी अमृत कलश में भरकर दिल्ली जाएगी वह हम सबके तरफ से अमर वीर शहीद जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

आज के इस कार्यक्रम में सांसद जगदम्बिकापाल,भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान,सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल,परियोजना निदेशक नागेंद्र मोहन त्रिपाठी,खंण्ड विकास अधिकारी अरुण श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीषचौधरी,बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्भय सिंह,CHC जोगिया प्रभारी आशीष अग्रहरि, जोगिया ब्लॉक के समस्त कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री,आशा बहन,व क्षेत्र पंचायत सदस्य,समस्त ग्राम प्रधान व भाजपा के सम्मानित कार्यकर्ता आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464