Tue. Jan 7th, 2025

उसका बाजार–थाना समाधान दिवस के अवसर पर डी0एम0 व एस0पी0 ने की जनसुनवाई..

सिद्धार्थनगर 28 अक्टूबर 2023

उसका बाजार–थाना समाधान दिवस के अवसर पर डी0एम0 व एस0पी0 ने की जनसुनवाई..

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नेसम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण दिए निर्देश..

जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना उसका बाजार पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को शिकायतों की गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अभिषेक अग्रवाल द्वारा पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। जिन प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी उसका बाजार सहित अन्य अधिकारी/कर्म0गण मौजूद रहे,इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने सर्किल के थानों एवं समस्त प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों पर समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण किया गया।

Related Post