Sun. Jan 5th, 2025

जिलाधिकारी द्वारा रबी गोष्ठी/किसान मेला/मिलेटस कार्यशाला का किया शुभारंभ..

सिद्धार्थनगर 06 नवम्बर 2023

जिलाधिकारी द्वारा रबी गोष्ठी/किसान मेला/मिलेटस कार्यशाला का किया शुभारंभ..

जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी/किसान मेला/मिलेटस कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में सम्पन्न हुआ,जिला स्तरीय रबी गोष्ठी/किसान मेला/मिलेटस कार्यशाला का शुभारम्भ जिलाधिकारी पवन अग्रवालएवं सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात उप-कृषि निदेशक द्वारा जिलाधिकारी एवं सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि किसानो के लिए जो भी योजनाएं चलायी जा रही है सभी का लाभ पात्र लाभार्थियोें को सीधे पहुॅचाया जाये। किसानो द्वारा डीएपी की समस्या के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने डीएपी की समस्या को शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया,अन्य खाद/उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।उन्होंने कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि खादो/उर्वरक की विक्री निर्धारित मूल्य पर ही हो।इसका अनुपालन कड़ाई से कराया जाये।

जिलाधिकारी ने नलकूप विभाग को निर्देश दिया कि जो नलकूप ठीक नही है उसे समय से ठीक कराये। नहरो में पानी समय से आना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानो का फसल चक्र अपनाकर वैज्ञानिक विधि से खेती करनी चाहिए। गेहूॅ के साथ ही दलहनी फसलों की बुआई भी करे जिससे मृदा में नाइट्रोजन की उपलब्धता बनी रहती है। किसान भाई उन्नतशील बीज का ही प्रयोग करे जिससे पैदावार अच्छी हो तथा अधिक लाभ मिल सके।

जिलाधिकारी ने किसानो से अपील करते हुए कहा कि आप लोग पराली कदापि न जलाये इससे मृदा तत्व खत्म हो जाता है तथा पैदावर कम होती है तथा पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। विभिन्न यंत्रों के माध्यम से पराली का उचित प्रबन्धन करे। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा किसानो की समस्याओ को सुना गया तथा संबधित अधिकारी को उसके निराकरण हेतु निर्देश दिया गया।

जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी/किसान मेला/मिलेटस कार्यशाला आयोजन के अवसर पर सांसद प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल ने कहा कि किसानो को बुआई के समय खाद एवं बीज मिलना चाहिए जिससे किसानो को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। किसान भाईयो से अपील करते हुए कहा कि आप लोग पराली न जलाये तथा प्रशासन का सहयोग करे। जिलाधिकारी एवं सांसद प्रतिनिधि द्वारा विभिन्न विभागो द्वारा लगायी गयी स्टाल का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर उप कृषि निर्देशक, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, द्वारा अपने विभाग से संबधित योजनाओ के बारे में जानकारी दी गयी। एस.के.मिश्रा कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र सोहना, श्रीधर पाण्डेय, द्वारा वैज्ञानिक विधि से खेती करने के बारे में जानकारी दिया गया।blank blank

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, अन्य अधिकारीगण व किसान आदि उपस्थित थे।

Related Post