Tue. Jan 7th, 2025

थाना ढेबरुआ पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता

blank blankLसिद्धार्थनगर/दिनांक 07 दिसंबर 2023

थाना ढेबरुआ पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता

***********************

50 ग्राम स्मैक (कीमती करीब 05 लाख) व स्मैक की बिक्री के 7900/- रुपया नेपाली करेन्सी व 3500/- भारतीय रुपये के साथ 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार/अभियुक्तों को न्यायालय भेजा।**********************

सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक जनपद के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 07 नवम्बर 2023 को अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में,क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष ढेबरुआ के नेतृत्व में थाना ढेबरुआ पुलिस व एसओजी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कस्बा बढनी मे रेलवे स्टेशन के सामने से 01 नफऱ अभियुक्त व 01 नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 50 ग्राम स्मैक व स्मैक की बिक्री के 7900/- रुपया नेपाली करेन्सी व 3500/- भारतीय रुपये बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना ढेबरुआ पर मु0अ0सं0 225/2023 धारा 8/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा गया ।
*********************************
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्ता/अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग स्मैक नेपाल से लाकर पुडिया बनाकर घूम-घूमकर बढनी कस्बे मे भारतीय व नेपाली नव युवको को बेचते है।
*********************************
गिरफ्तार अभियुक्तगण– सूरज कुमार उर्फ पिन्टू कुमार गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता साकिन रामजानकी नगर वार्ड नं0 9 कस्बा बढनी थाना ढेबरुआ जनपद सि0नगर।

-अर्चना गुप्ता पत्नी संजय मद्धेशिया साकिन भट्ठा मोहल्ला कस्बा बढनी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
********************************
अभियुक्तों के पास से बरामदगी का विवरण- 50 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 05 लाख)

–स्मैक की बिक्री के 7900/- रुपया नेपाली करेन्सी व 3500/- भारतीय रुपये

– कागज की पुडिया, सिल्वर फ्वायल व बेचने व पैकिग के अन्य उपकरण।
*********************************
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम– शशांक कुमार सिंह थानाध्यक्ष थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर,उ0नि0 शेषनाथ यादव प्रभारी एसओजी टीम, उ0नि0 चन्द्र प्रताप सिंह थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर, उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार सिंह सर्विलांस प्रभारी सिद्धार्थनगर मय सर्विलांस टीम, हे0का0 राजीव शुक्ला, हे0का0 दिलीप कुमार , हे0का0 आसुतोष धर द्विवेदी ,का0 छविराज यादव, का0 वीरेन्द्र तिवारी एसओजी टीम सिद्धार्थनगर,हे0का0 हिन्दे आजाद, हे0का0 विवेक मिश्रा सर्विलांस टीम सिद्धार्थनगर,का0 सतीश मौर्या,का0 राजमणि,का0 अजय यादव , म0का0 श्रीयंका सिंह थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।

Related Post