दिनांक 06 दिसंबर 2023 जनपद सिद्धार्थनगर
धोखा-धडी करने के चार आरोपी चढ़े थाना डुमरियागंज पुलिस के हत्थे
थाना डुमरियागंज पुलिस को मिली बडी सफलता/गिरफ्तार अभियुक्तगण को भेजा न्यायालय।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज के नेतृत्व में आज दिनांक 06.12.2023 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 294/2023 धारा 420/467/468 भा0द0वि0 में वांछित चारो अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया ।
******************************
गिरफ्तार अभियुक्तगण–चेतन मिश्रा पुत्र रामबरन मिश्रा निवासी मन्नीजोत थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर
–मोहम्मद हाफिज पुत्र मोहम्मद रईस निवासी बसडीला मोदी नानकार थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर।
–कृष्णकुमार कन्नौजिया पुत्र मंगरे राम कन्नौजिया निवासी मनोहरपुर थाना डुमरियागंज जनपद सिद्घार्थनगर।
–विकास मिश्रा पुत्र अर्जुन प्रसाद मिश्रा निवासी मन्नीजोत थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
******************************
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–निरीक्षक अपराध रमेश यादव थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर,का0 अमरजीत यादव थाना डुमरियागंज,का0 चंदन कुमार थाना डुमरियागंज, का0 पंकज मौर्य थाना डुमरियागंज,का0 मुनील यादव थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर