Fri. Apr 4th, 2025

कृषि एवं राजस्व विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित रबी 2023-24 ई-खसरा पड़ताल,परिवर्धित अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का विधायक व जिला प्रशासन ने देखा लाइव प्रसारण

सिद्धार्थनगर 04 जनवरी 2024

कृषि एवं राजस्व विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजितरबी 2023-24 ई-खसरा पड़ताल,परिवर्धित  अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का विधायक व जिला प्रशासन ने देखा लाइव प्रसारण

किसानों की आय वृद्धि बढ़ाने हेतु भारत सरकार/प्रदेश सरकार ने मोबाइल ऐप एप्लिकेशन के जरिये ई-खसरा पड़ताल का सेटेलाइट द्वारा सर्वे करके किसानों को सीधा लाभ दिया जाएगा..

सिद्धार्थनगर। कृषि एवं राजस्व विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित रबी 2023-24 में ई-खसरा पड़ताल, परिवर्धित मोबाइल ऐप एवं अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, उ0प्र0 सरकार सूर्य प्रताप शाही द्वारा कृषि भवन सभागार लखनऊ से किया गया, जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में देखा गया।

इस अवसर पर विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने कहा कि प्रधानमंत्री भारत सरकार/मुख्यमंत्री उ0प्र0 के नेतृत्व में ई-खसरा पड़ताल कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है। जिसके अन्तर्गत किसानो की आय में वृद्धि करने और कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पहुॅचाने के लिए फसलो का डिजिटल सर्वेक्षण किया जायेगा। इस सर्वेक्षण से उनकी फसलो का सारा डाटा एकत्रित किया जायेगा। जो भी किसान जिस योजना का पात्र होगा उस योजना का लाभ सीधे उसको प्राप्त होगा। इसके पहले खसरो में कुछ फसले छूट जाती थी अब गांव के प्रत्येक गाटे का फोटो खीचकर अपलोड किया जायेगा। जिससे उस गाटे में जो भी फसल आदि लगे है वह दर्ज हो जायेगा।प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानो का सम्मान करते हुए किसान सम्मान निधि, कृषियंत्रों पर अनुदान देकर वैज्ञानिक विधि से खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा ई-खसरा पड़ताल कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है। यह मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वे किया जायेगा।इसकी सम्पूर्ण जानकारी सेटेलाइट के माध्यम से मिलेगी। सरकार द्वारा किसानो का सीधा लाभ पहुंचाने के लिए यह संकल्प लिया गया है इसको सभी लोग समय से पूरा करे। क्राप कटिंग एवं उपज की विक्री के लिए बार-बार सत्यापन कराना पड़ता था अब आसान हो जायेगा।

इस अवसर पर उपरोक्त के ब्लाक प्रमुख भनवापुर प्रतिनिधि लवकुश ओझा, अपर उपजिलाधिकारी संजीव कुमार दीक्षित,उप कृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार,राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, तकनीकी सहायक कृषि विभाग,आदि उपस्थित थे।

Related Post