शोहरतगढ़ विधायक नेविकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मेंबच्चों को कराया अन्नप्राशन तथा गर्ववती महिलाओं को किया फलों की टोकरी का वितरण
शोहरतगढ़ विधायक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विकसित भारत का लिया संकल्प
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक आज अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड जोगिया के ग्राम पंचायत भैसहवा में देश व्यापी #विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा विधायक को फूल-मालाओं से स्वागत किया गया, मंचासीन सभी अतिथियों के साथ विधायक ने विकसित भारत का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विधायक विनय वर्मा ने केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को योजना के लाभ हेतु प्रेरित किया, तथा योजनाओं का वितरण कर बच्चों को अन्नप्राशन करवाया तथा गर्ववती महिलाओं के बीच फलों की टोकरी का वितरण किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधानगण राजेंद्र गौतम,ग्राम पंचायत अधिकारी मुस्तफा जोगिया ब्लॉक,दुर्गा प्रसाद,महमूद खान,अरविन्द यादव, श्यामलाल यादव, विधानसभा अध्यक्ष राम दास मौर्य,विष्णु सिंह, हरिराम निषाद,विजय पांडेय,दुर्गा शंकर पांडेय व अपना दल (एस) बीजेपी एवं निषाद पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।