Tue. Jan 7th, 2025

निषाद पार्टी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली मैदान में 13जनवरी को मनाएगी अपना संकल्प दिवस–डॉ संजय निषाद

blank blank

मत्स्य मंत्री,लखनऊ-दिनाँक 09 जनवरी 2024

निषाद पार्टी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली मैदान में 13जनवरी को मनाएगी अपना संकल्प दिवस–डॉ संजय निषाद

राजधानी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली मैदान में निषाद पार्टी मनाएगी अपना संकल्प दिवस- डॉ संजय निषाद

13जनवरी को आयोजित होने वाली 11वीं संकल्प दिवस मेंकेंद्र व प्रदेश सरकार के कई विशेष अतिथि होंगे शामिल- डॉ संजय निषाद

मत्स्यमंत्री,लखनऊ। निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 13जनवरी 2024 को निषाद पार्टी अपनी 11वीं संकल्प दिवस को भव्य और विशाल बनाने जा रही है। डॉ निषाद ने बताया कि संकल्प दिवस का आयोजन लखनऊ स्थित रमाबाई अंबेडकर रैली मैदान में होगा और प्रदेश भर से मछुआ समाज के लोग एकजुट होंगे।

डॉ संजय निषाद ने प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को बताया कि संकल्प दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उ0प्र0, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत कई अन्य गणमान्य अथितियों को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने बताया कि रैली में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा मछुआ समाज के विकास और उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को भी उनके समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की केंद्र सरकार ने 67वर्षों में पूरे देश के मछुआ समाज के लिए केवल 3000 करोड रुपए आवंटित किए थे। जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने केवल 09वर्षों में 39,000 करोड रुपए मछुआ समाज के लिए आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी स्वयं निषाद समाज की चिंता करते हैं और निषाद समाज सभी लंबित मुद्दों को लेकर भी गंभीर है। पूर्व की सपा बसपा एवं कांग्रेस की सरकारों ने निषाद समाज को मुद्दों से भटकने का कार्य किया है। और आगामी 13 जनवरी की रैली में मछुआ समाज के सामने पूर्व की सरकारों द्वारा किए गए कुकृत्य एवं मौजूदा प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा किए गए मछुआ समाज से जुड़े हितैषी कार्यों को भी उनके सामने रखा जाएगा।

Related Post