Mon. Jan 6th, 2025

अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी को श्रीराम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा के संबध में जिलाधिकारी ने की बैठक..

सिद्धार्थनगर 12 जनवरी 2024

अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी को श्रीराम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा के संबध में जिलाधिकारी ने की बैठक..

जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप प्रबन्धक,ट्रान्सपोर्टरों के साथ हुई बैठक में श्रीराम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश..

जिलाधिकारी ने समस्त अध्यक्ष नगर पालिका/नगर पंचायत एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद से कहा कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत सभी मन्दिरो पर साफ सफाई व लाइटिंग लगवाने का कार्य करें..

सिद्धार्थनगर 12 जनवरी 2024/ 22 जनवरी 2024 अयोध्या श्रीराम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा के संबध में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में समस्त पेट्रोल पंप प्रबन्धक, ट्रान्सपोर्टरों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए पेट्रोल पंप प्रबन्धको को निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग पेट्रोल पंप पर साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, इसके साथ शौचालय भी क्रियाशील होना चाहिए, 22 जनवरी 2024 अयोध्या श्रीराम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर एक दिन पूर्व लाइटिंग, सजावट, होर्डिंग के 22 जनवरी 2024 के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कराना सुनिश्चित करेगे।

जिलाधिकारी ने समस्त अध्यक्ष नगर पालिका/नगर पंचायत एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद से कहा कि 14 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छता अभियान का शुभारभ अयोध्या से करेगे। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद को निर्देश देते हुए कहा कि सभी नगरीय क्षेत्रों के समस्त मंदिरों पर साफ-सफाई व्यवस्था कराने के साथ ही सभी मन्दिरों पर लाइटिंग एवं सजावट कराया जाना है,नगरीय क्षेत्र में लगी सभी लाइट जलनी चाहिए तथा खराब लाइट को समय से पहले ठीक करवा लें। इसके साथ ही सभी मन्दिरों पर दिनांक 16 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक रामायण पाठ का कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करेगे। इस कार्य में प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। दिनांक 21 जनवरी 2024 की रात्रि से सरकारी भवन के साथ अन्य लोगो को भी लाइटिंग एवं सजावट हेतु जागरूक करेगे।उन्होंने निर्देश दिया कि दिनांक 24 जनवरी 2024 से 26 जनवरी 2024 तक यू0पी0 दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर भी लाइटिंग एवं सजावट कराना सुनिश्चित करेगे। 22 जनवरी 2024 अयोध्या श्रीराम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने समस्त ब्लाक प्रमुख एवं खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि सभी मन्दिरो पर 14 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छता अभियान का शुभारभ अयोध्या से करेगे। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायातो की साफ-सफाई व्यवस्था कराने के साथ ही सभी मन्दिरों पर लाइटिंग एवं सजावट कराया जाना है। इसके साथ ही सभी मन्दिरों पर दिनांक 16.01.2024 से 22.01.2024 तक रामायण पाठ का कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करेगे। इस कार्य में प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। दिनांक 24 जनवरी 2024 से 26 जनवरी 2024 तक यू0पी0 दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर भी लाइटिंग एवं सजावट कराना सुनिश्चित करेगे। 22 जनवरी 2024 अयोध्या श्रीराम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कराना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त अध्यक्ष,नगर पालिका/नगर पंचायत,समस्त ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि,पेट्रोल पंप प्रबन्धक,पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी,जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार,जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह,डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ त्रिपाठी,आरटीओ सुरेश कुमार मौर्य तथा अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।blank blank

Related Post