Sun. Jan 5th, 2025

स्वच्छ भारत मिशन फेस टू के प्रचार वाहन को बीडीओ शोहरतगढ़ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

सिद्धार्थनगर-शोहरतगढ़/दिनांक 15फरवरी 2024

स्वच्छ भारत मिशन फेस टू के प्रचार वाहन को बीडीओ शोहरतगढ़ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

सिद्धार्थनगर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस टू के अंतर्गत आज जनपद सिद्धार्थनगर के विकासखंड शोहरतगढ़ में एजेंसी न्यू जेनेसिस दिल्ली की तरफ से ओडीएफ से ओडीएफ प्लस की ओर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान संघ जिलाअध्यक्ष पवन मिश्र,खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मोहनलाल, ग्राम पंचायत अधिकारी निशा श्रीवास्तव, एसबीएम खण्ड प्रेरक अरुण कुमार एवं न्यू जेनेसिस टीम से जिला समन्वयक तौकीर आजम, सहायक गोविंद सिंह, शिखा वर्मा,अनिल निषाद,मीडिया से पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे। आज के इस आयोजित कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक स्वच्छता मेला, ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति की बैठक आईईसी मटेरियल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से खुले में शौच मुक्त भारत बनाने एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम मे लोगो को बताया गया की खुले मे शौच नही करना चाहिए। खुले मे शौच करने से हमारे आसपास का पर्यावरण दूषित होता है और हमे तमाम तरह की बीमारियों का सामना करना पडता है। इसके अलावा हाथ धुलने का सही तरीका बताया गया।

खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से आम जनमानस के बीच में प्रस्तुत करने से उनके दिन-चर्चा में परिवर्तन आएगा। केंद्र एवं प्रदेश सरकार का जो स्वच्छ भारत मिशन का सपना है वह भी साकार होगा। कार्यक्रम के पश्चात खण्ड विकास अधिकारी द्वारा टीमों को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायत के लिए रवाना किया गया।

Related Post