Sun. Jan 5th, 2025

विधायक विनय वर्मा के भागीरथ प्रयास से विधानसभा शोहरतगढ़ को मिली 5 करोड़ की ग्रामीण स्टेडियम की सौगात

शोहरतगढ सिद्धार्थनगर/दिनांक 09 मार्च 2024

विधायक विनय वर्मा के भागीरथ प्रयास से विधानसभा शोहरतगढ़ को मिली 5 करोड़ की ग्रामीण स्टेडियम की सौगात.

विधायक विनय वर्मा के भागीरथ प्रयास से शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र को शोहरत को सुंदरगढ़ बनने की तरफ तेजी से विकास के पथ पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से अग्रसर है।आज उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निर्मित होने वाले 07 स्टेडियमों में से एक स्टेडियम विधानसभा शोहरतगढ को मिला है। करीब 5करोड़ की लागत से बनने वाला यह स्टेडियम क्षेत्र व जनपद के युवाओं के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह सब उनके द्वारा दिए गए आशीर्वाद से संभव हो पाया है क्योंकि? अगर वह जनप्रतिनिधि के रूप में हमको स्वीकार नहीं करते तो हमारे लिए यह कार्य असंभव कार्य था।

विधायक विनय वर्मा के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव से विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के मधवापुर में ग्रामीण स्टेडियम का युवा कल्याण विभाग के द्वारा 4करोड़ 94लाख 30 हजार की राशि मुहैया करवा दी गई है। इस विकास कार्य से विधानसभा शोहरतगढ समेत जनपद के युवाओं को अपनी प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।

शोहरतगढ विधायक ने इस दिशा में हुए सकारात्मक पहल के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ तथा मंत्री गिरीश यादव व विभाग के सचिव सुहास एल0वाई0 एवं अन्य सभी अधिकारियों को कृतज्ञता ज्ञापित किया है। उन्होंने इस अति लाभकारी विकास कार्य में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ज़िलाधिकारी पवन अग्रवाल का भी हार्दिक धन्यवाद दिया है जिनके प्रयास से स्टेडियम के लिए ज़मीन उपलब्ध करवाया गया।

blank

विनय वर्मा विधायक/शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र, सिद्धार्थनगर उत्तरप्रदेश

Related Post