गाजीपुर-उ0प्र0/दिनाँक 11मार्च 2024
मुख्यमंत्री योगी ने गाजीपुर में हुए बस हादसे का लिया संज्ञान/राहत कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश
▪️सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति व्यक्त कीसंवेदना/अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
▪️मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश/हृदय विदारक घटना में किसी भी तरह की हुई लापरवाही पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का दिए निर्देश
लखनऊ: 11 मार्च, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजीपुर हादसे की जानकारी मिलते ही तुरन्त संज्ञान लिया।उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है,तथा निर्देश दिया है कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके इलाज का समुचित प्रबंध किया जाए।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है,तथा स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में तेजी लाएं। घायलों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसका ध्यान रखें।