सिद्धार्थनगर/दिनांक 16 मार्च 2024
थाना गोल्हौरा पुलिस ने अपहरण के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार/ “अपहृता बरामद”
सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ,अपर पुलिस अधीक्षक ल के कुशल पर्यवेक्षण व गर्वित सिंह, क्षेत्राधिकारी इटवा एवं अरविंद कुमार गुप्ता थानाध्यक्ष गोल्हौरा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 15.03.2024 को संबंधित मु0अ0स0 21 /2024 धारा 363,366 भा0द0वि0 संबंधित अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए वन स्टाफ सेंटर दाखिल कर वांछित अभियुक्त को बांसी पुल के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेज दिया।
*********************************
गिरफ्तार अभियुक्त– इब्राहिम शाह उर्फ सद्दाम पुत्र बादुल्लाह ग्राम तेलियाडीह थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
*********************************
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–उ0नि0वीरेंद्र कुमार राय थाना गोल्हौरा,हे0कां0 रामायण गुप्ता थाना गोल्हौरा,महिला आरक्षी प्रियंका थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।