सिद्धार्थनगर/दिनांक 16 मार्च 2024
आदर्श आचार संहिता नियमों के लागू होते ही जनपद/कस्बे से हटाए जा रहे राजनीतिक पोस्टर बैनर
आदर्श आचार संहिता नियमो के लागू हो जाने पर राजनीतिक पार्टियों क़ो बैनर पोस्टर ना लगाने के लिए दी जा रही है आवश्यक हिदायत–जिलाधिकारी सि0न0
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह, द्वारा आज थाना सिद्धार्थनगर के कस्बा मे लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता नियमो का पालन करते हुये राजनीतिक पोस्टर बैनर हटवाया गया। राजनीतिक पार्टियों क़ो बैनर ना लगाने के लिए आवश्यक हिदायत दिया जा रहा है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, उपजिलाधिकारी सदर सहित पुलिस व राजस्व के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।