Sat. Mar 29th, 2025

हत्या के प्रयास के वांछित 01 नफर अभियुक्ता व 02 नफर अभियुक्त/कुल तीन आरोपी चढ़े थाना इटवा पुलिस के हत्थे

सिद्धार्थनगर/दिनांक 24 मार्च 2024

हत्या के प्रयास के वांछित 01 नफर अभियुक्ता व 02 नफर अभियुक्त/कुल तीन आरोपी चढ़े थाना इटवा पुलिस के हत्थे

सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण व गर्वित सिंह क्षेत्राधिकारी इटवा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक इटवा के नेतृत्व में थाना इटवा पुलिस द्वारा आज दिनांक 24.03.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 27/2024 धारा 307/323/504/506/324/34 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित 01 नफर अभियुक्ता व 02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा दिया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण–टेग्गन उर्फ टेंगन पुत्र खेलावन।

–हरिश्चंद्र पुत्र टेग्गन उर्फ टेंगन।

–सोहबतवा पत्नी टेग्गन उर्फ टेंगन निवासीगण मुडिला बक्शी थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–उ0नि0 प्रदीप कुमार चौहान, थाना इटवा.हे0का0 कमलदीप,का0 पप्पू गुप्ता, थाना इटवा,
का0 मोतीचन्द्र, थाना इटवा,महिला आरक्षी अनुराधा तिवारी, थाना इटवा।

Related Post