सिद्धार्थनगर/दिनांक 25 मार्च 2024
थाना गोल्हौरा पुलिस द्वारा चोरी व आर्म्स एक्ट के आरोपी को 24घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्तार
◆चोरी का सामान व चोरी करने का उपकरण तथा अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद/गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस द्वारा न्यायालय भेजा गया।
सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के तहत सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व गर्वित सिंह क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष गोल्हौरा के नेतृत्व में थाना गोल्हौरा पुलिस द्वारा आज दिनांक 25.03.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 28/2024 धारा 457/280 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को ग्राम रमवापुरकली आम के बाग के पास से चोरी किये गये सामान व चोरी करने के उपकरण तथा 01अदद अवैध तमंचा 12बोर व 01अदद जिंदा कारतूस 12बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा.द.वि. व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर, गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा।
गिरफ्तार अभियुक्त–सिराजुल हक पुत्र बशीर निवासी मानिकोरा टोला चरियावा थाना ढेबरूवा जनपद सिद्धार्थनगर।
बरामदगी का विवरण- एक प्लास्टिक की बोरी में 03 किलोग्राम अरहर दाल,दो पैकेट सोनपापड़ी,हलुवा एक पन्नी में कुल 06 पैकेट,चोरी गई नगदी सिक्का एवं नोट,एक अदद रम्मा,एक अदद कट्टा 12बोर व एक अदद जिंदा कारतूस।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास– मु0अ0सं0- 1115/2014 धारा 457/380/411 भादवि थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
–मु0अ0सं0- 1139/2013 धारा 457/380/411 भादवि थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
–मु0अ0सं0 631/2012 धारा 457/380/411 भादवि थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।
-मु0अ0सं0 1485/2012 धारा 457/380/411 भादवि थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
–मु0अ0सं0 509/2012 धारा 457/380/411 भादवि थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर।
–मु0अ0सं0 1346/2012 धारा 457/380/411 भादवि थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।
–मु0अ0सं0 241/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
–मु0अ0सं0 238/2023 धारा 60/63 आबकारी एक्ट थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
–मु0अ0सं0 82/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली महराजगंज जनपद महराजगंज।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–उ0नि0 वीरेंद्र कुमार राय, थाना गोल्हौरा,हे0का0 रामायण गुप्ता,हे0का0 रणविजय यादव, थाना गोल्हौरा सि0नगर