Wed. Jan 15th, 2025

उत्तरप्रदेश में इलेक्ट्रानिक वाहनों के निर्माण और प्रोत्साहन के लिए करों में छूट के लिए उत्तर प्रदेश मोटरयान करादान 1997 की दो धाराओं में किया संशोधन

कैबिनेट ब्रीफिंग/लखनऊ
दिनांक-16-06-020

उत्तरप्रदेश में इलेक्ट्रानिक वाहनों के निर्माण और प्रोत्साहन के लिए करों में छूट के लिए उत्तर प्रदेश मोटरयान करादान 1997 की दो धाराओं में किया संशोधन।

कैबिनेट में 15 बिंदुओं पर चर्चा हुई – सिद्धार्थ नाथ सिंह, प्रवक्ता व मंत्री।

इलेक्ट्रानिक वाहनों के निर्माण और प्रोत्साहन के लिए उत्तर प्रदेश में करों में छूट के लिए उत्तर प्रदेश मोटरयान करादान 1997 की दो धाराओं में संशोधन किया जा रहा है इस से इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रोत्साहन मिलेगा ज़्यादा से ज़्यादा प्रोत्साहन मिले
पहले भी 2019 में बदलाव किया था।

उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक वाहन मैन्यूफैक्चरिंग नीति में
अब और बदलाव आउट सरल किया।

पहले एक लाख वाहन जो टू व्हीलर बनेगे उस रोड टैक्स पर 100% छूट होगी

फोर व्हीलर व अन्य पर 75 % फीसदी रोड टैक्स में छूट होगी

Related Post