Sat. Jan 4th, 2025

पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह ने नवनिर्मित यातायात कन्ट्रोल रुम का फीता काटकर किया उद्घाटन

सि0नगर/दिनांक 27 मार्च 2024

पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह ने नवनिर्मित यातायात कन्ट्रोल रुम का फीता काटकर किया उद्घाटन

लोकार्पण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर, पुलिस लाईन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण रहे मौजूद

सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन सिद्धार्थनगर में स्थित नवनिर्मित यातायात कन्ट्रोल रुम का फीता काटकर उद्घाटन किया। नवनिर्मित यातायात कन्ट्रोल रुम से थाना सिद्धार्थनगर के साड़ी तिराहा व सिद्धार्थ तिराहा, कस्बा शोहरतगढ़ में स्थित पुलिस बूथ व कस्बा इटवा चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों से यातायात नियन्त्रण व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों की निगरानी की जायेगी तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरुध्द विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

इस मौके पर सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, सुजीत राय क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन, बी.एन. गुप्ता प्रतिसार निरीक्षक सिद्धार्थनगर, प्रभारी यातायात सहित पुलिस लाइन्स के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।

Related Post