Sat. Jan 4th, 2025

मादक पदार्थ का तस्कर चढ़ा बांसी पुलिस के हत्थे

सिद्धार्थनगर/दिनांक 29 मार्च 2024

मादक पदार्थ का तस्कर चढ़ा बांसी पुलिस के हत्थे

अभियुक्त के कब्जे से 1100 ग्राम अवैध गांजा बरामद/गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय भेजा

सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी की रोकथाम व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी” के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व सतीश चन्द्र पाण्डेय क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक बांसी के नेतृत्व में थाना बांसी पुलिस द्वारा 01अभियुक्त को पुराना राप्ती पुल कस्बा बांसी से 1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 73/2024 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त-गोलू उर्फ खुनवा पुत्र अशोक कुमार निवासी मोहल्ला राजेन्द्रनगर थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर।

बरामदगी का विवरण –अवैध गांजा 1100 ग्राम।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–उ0नि0 आनन्द कुमार,हे0का0 योगेश कुमार थाना बांसी।

Related Post