सिद्धार्थनगर/दिनांक 01 अप्रैल 2024
हत्या का आरोपी चढ़ा थाना इटवा पुलिस के हत्थे
सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी इटवा एवं प्रभारी निरीक्षक थाना इटवा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 31.03.2024 को थाना इटवा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या- 51/2024 धारा-302 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्त शिवपूजन पुत्र अजोरे निवासी ग्राम इटवा बक्शी थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर नगर को करहिया पुल से समय-14.00 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर पुलिस द्वारा न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-शिवपूजन पुत्र अजोरे निवासी ग्राम इटवा बक्शी थाना इटवा जनपद सिद्धर्थनगर ।
बरामदगी का विवरण- 01अदद चाकू आला कत्ल, 01 अदद मोबाईल, 01 अदद मोटर साईकिल ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-प्र0नि0 संतोष कुमार तिवारी थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।उ0नि0 रमाकान्त सरोज थाना इटवा,उ0नि0 सर्वेशचन्द थाना इटवा,उ0नि0 सूर्यभान सिंह थाना इटवा,
हे0का0 राकेश पटेल थाना इटवा,का0 मुन्नालाल यादव,का0 मनीष यादव थाना इटवा।