सिद्धार्थनगर/दिनांक 01 अप्रैल 2024
थाना कठेला समय माता पुलिस ने अपहण के आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार/अपहृता बरामद
सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में, दरवेश कुमार क्षेत्राधिकारी शोहतगढ़ के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष थाना कठेला समय माता सन्तोष कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 01.04.2024 को थाना कठेला समय माता पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 41 /24 धारा 363 भा0द0वि से संबंधित वांछित अभियुक्त को पचमोहनी गांव के पास पड़ने वाले मंदिर के पास बंधे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-अरून चौहान पुत्र दौलत चौहान सा0 रेहरा खुर्द थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-उ0नि0 राजेश कुमार थाना कठेला समय माता, हे0का0 भुपेन्द्र सिंह थाना कठेला समय माता,म0का0 करिश्मा थाना कठेला समय माता।