Fri. Feb 7th, 2025

घनोहरी में अयोजित जनसभा को मंत्री एके शर्मा ने  किया सम्बोधित

 

डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर/दिनांक 06 अप्रैल 2024

घनोहरी में अयोजित जनसभा को मंत्री एके शर्मा ने किया सम्बोधित

मंत्री एके शर्मा नेगिनाई केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियां..

सरकार द्वारा पात्र लोगों को मिल रहा है विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ- मंत्री एके शर्मा

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। नगर विकास एके शर्मा ने घनोहरी में अयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष गरीब पात्र को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले यही हमारी पार्टी का संकल्प रहा है ग्रामीण अंचल के लोगों को सशक्त बनाने के लिए दो दर्जन से अधिक योजनाएं केंद्र एवं प्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसका लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है। उक्त बातें नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा ने शनिवार को डुमरियागंज क्षेत्र के देव मंदिर घनोहरी पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने आगे कहा कि हमारा देश ग्रामीण एवं कृषि प्रधान देश है लगभग 80% आबादी गांव में निवास करती है। लोगों की आय का मुख्य साधन कृषि है।केंद्र की मोदी सरकार ने किसान सम्मांन निधि योजना से देश के 9 करोड़ किसान सम्मानित हो रहे हैं। उज्जवला योजना के 09करोड़ 80 लाख पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। 30 करोड़ से अधिक नागरिकों का अब तक आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। आयुष्मान कार्ड धारक हर वर्ष निःशुल्क 5लाख तक का इलाज मुफ्त करवा सकता है। जिले के हर गांव में बिजली के कनेक्शन बाधा रहित पहुंचे इसके लिए 10,000 नए बिजली के पोल लगवाए गए हैं। पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता हो इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

इससे पूर्व मंत्री ए.के. शर्मा,सांसद पाल, जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने डुमरियागंज स्थित भाजपा कार्यालय पर पार्टी स्थापना दिवस मनाते हुए पार्टी कार्यालय पर स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी किया।

इस मौके पर अपने संबोधन में सांसद जगदंबिकापाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना का लाभ भी सबको मिल रहा है। आधी आबादी की हिस्सेदारी भी निश्चित की गई है। इस मौजूदा सरकार में सीधे तौर पर लोगों को लाभ बिना बिचौलिए के पहुंच रहा है। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र पांडे द्वारा किया गया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान विधायक कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही, पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह, सच्चिदानंद पांडे, राजकुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष भारतबारी चंद्र प्रकाश, बढ़नी चाफा धर्मराज वर्मा, अजय पांडे, साधना चौधरी, चंद्रप्रकाश मिश्रा, अमरनाथ सिंह, कैफ़ी रिजवी v राजेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Post

You Missed