लखनऊ/दिनांक 09 अप्रैल 2024
राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के.के पांडे ने मुख्य सचिव उत्तरप्रदेश शासन को लिखा पत्र
राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने जल जीवन मिशन में खुदाई की गई सड़कों को ठीक किए जाने को लेकर मुख्य सचिव उत्तरप्रदेश शासन को लिखा पत्र
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को पत्र लिखकर जल जीवन मिशन से संबंधित पानी की टंकियां से जुड़े निर्माण को शीघ्रातिशीघ्र पूरा कराकर गांव की समस्त खोदी गई सड़कों गलियों रास्तों को ठीक करा कर पूर्व की भांति यथावत करने तथा इस विषयक NOC संबंधित ग्राम प्रधान से लेना अनिवार्य करने हेतु। सरकार की जल जीवन मिशन से जुड़ी हर घर शुद्ध जल पीने की महत्त्वाकांक्षी योजना के लिए बहुत बहुत साधुवाद। सरकार द्वारा चलाई जा रही पानी की टंकियां के सप्लाई लाइन बिछाने के लिए संबंधित गांवों को गलियों में जो पाइप डाले गए हैं,उक्त विषय के बारे में अनुरोध है कि जल जीवन मिशन का समस्त कार्य जल्द समाप्त करने की कृपा करें,तथा खोदे गए सड़कों,गलियों के रास्ते को वर्षा ऋतु प्रारंभ होने से पूर्व यथावत करने की कृपा करें, तथा कार्यदाई संस्था का अंतिम भुगतान इस विषयक NOC ग्राम पंचायत से लेने के बाद ही दिलाने की कृपा करें। कृपया कार्रवाई से संगठन को अवगत कराने की कृपा करें।
निम्न की सेवा में सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्य वही हेतु:-
-सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली।
-सचिव पंचायती राज शासन लखनऊ
-आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ।