सिद्धार्थनगर/दिनांक 16 फरवरी 2024
₹15,000 का इनामिया हत्या का आरोपी फरार “01अभियुक्त” चढ़ा पुलिस के हत्थे
थाना उसका बाजार पुलिस, एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता/ हत्या का फरार आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा
दिनांक 20.02.2024 को थाना जोगिया उदयपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सजनी पकड़ी मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव एक बोरे में बधा मिला था। जिसकी शिनाख्त प्रशांत कुमार गुप्ता पुत्र वासुदेव गुप्ता निवासी साड़ी पोस्ट मधुकरपुर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 35 वर्ष के रुप में हुई, जिसके सम्बन्ध में थाना उसका बाजार पर दिनांक 18.02.2024 को गुमशुदगी सं0-01/2024 दर्ज थी। मृतक प्रशांत कुमार गुप्ता का शव मिलने पर उपरोक्त गुमशुदगी को मु0अ0सं0 27/2024 धारा 302,201 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात में तरमीम करते हुए पंजीकृत किया गया था जिसमें दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध” चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 16-04-2024 को थाना उसका बाजार पुलिस, एस.ओ.जी. व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा उक्त हत्या की घटना कारित करने वाले वाँछित ₹15,000/ का इनामिया अभियुक्त–आयुष उर्फ संगम मिश्र पुत्र आशुतोष मिश्रा निवासी साहबगंज दरुआ बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को भीमापार पुल के नीचे थाना सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।
***********************************
गिरफ्तार अभियुक्त–आयुष उर्फ संगम मिश्रा पुत्र आशुतोष मिश्रा निवासी साहबगंज दरुआ बाजार थाना कोतवाली नगर गोण्डा जनपद गोण्डा ।
***********************************
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय,थाना उसका बाजयर,उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी एस0ओ0जी, उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलान्स सेल,उ0.नि0. चन्द्रशेखर पाण्डेय, थाना उसका बाजार,आरक्षी रामसेवक यादव,आलोक नरेन्द्र देव चौहान,थाना उसका बाजार,हे0का0 दिलीप कुमार, हे0का0 आशुतोष धर दूबे, का0 छविराज यादव,का0 सत्येन्द्र,का0.विरेन्द्र त्रिपाठी, रोहित चौहान एसओजी टीम,हे0का0 जनार्दन प्रजापति, हिन्दे आजाद, विवेक, आरक्षी अभिनन्दन सिंह सर्विलान्स सेल, सि0नगर ।