सिद्धार्थनगर/दिनांक 27 फरवरी 2024
मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप प्लान) के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी/पुलिस अधीक्षक ने “पिंक स्कूटी रैली” को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप प्लान) के तहत महिलाओं को मतदान हेतु किया गया जागरुक
सिद्धार्थनगर।
लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा-सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आज दिनाँक 27.04.2024 को श्री पवन अग्रवाल जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर, एवं सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप प्लान) के तहत लोहिया कला भवन सिद्धार्थनगर में पुलिस विभाग की महिला आरक्षी, आंगनबाड़ी कार्यकर्तीं, बेसिक शिक्षा परिषद की शिक्षिकाएं एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ गोष्ठी कर उन्हें बढ़-चढ़ कर मतदान हेतु प्रेरित किया तथा निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरुकता का अभियान चलाकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक करें तथा पहले “मतदान फिर जलपान” का नारा दिया गया । पवन अग्रवाल जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर एवं जयेन्द्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के तहत “पिंक स्कूटी रैली” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान जयेन्द्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सदर सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।