Sat. Jan 4th, 2025

पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा ₹50,000/-का इनामिया हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार.

blank

सिद्धार्थनगर/दिनांक 09 मई 2024

पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा ₹50,000/-का इनामिया हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार.

◆थाना चिल्हिया पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा गैगेंस्टर एक्ट के आरोप में वाछिंत ₹50,000/- का इनामिया हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार.

◆अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद मोटर साईकिल बरामद

    सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व दरवेश कुमार क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान प्रचलित है । थाना शोहरतगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 168/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग में वर्ष-2023 सें वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था । गठित टीम द्वारा दिनांक 08/09-05-2024 की रात्रि में थानाक्षेत्र चिल्हिया के पल्टा चौराहे पर एसओजी, सर्विलांस तथा थानाध्यक्ष चिल्हिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के अपराध के रोक थाम के सम्बन्ध में वार्ता की जा रही थी तभी जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि उक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त अभी थोड़ी देर बाद नेपाल से पकड़ीहवा के रास्ते ग्राम चेतरा के तरफ जाने वाला है, इस सूचना पर विश्वास कर के तत्काल रवाना होकर पुलिस टीम द्वारा ग्राम सेखुईया के पास स्थित पुलिया पर पहुंच कर चेकिंग करने लगे। कुछ देर बाद एक मोटरसाईकिल हम लोगो की तरफ बड़ी तेजी से आती हुई दिखाई दी, टार्च व हाथ के इशारे से उक्त मोटरसाईकिल को रोकने का इशारा किया गया लेकिन बड़ी तेजी से गाड़ी को मोड़कर भागने के प्रयास में वही मोटरसाईकिल सहित गिर गया तथा मोटरसाईकिल छोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पकड़ने के लिये दौड़ाया गया तो जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर टारगेट कर फायर कर दिया जिसमें गोली थानाध्यक्ष चिल्हिया के कान के बगल से निकली, पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण हेतु कहने पर पुनः दूसरा राउण्ड भरता देख आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा एक राउण्ड फायर किया गया जिससे भाग रहा अभियुक्त वहीं लड़खड़ा कर गिर गया । तत्काल उसके पास पहुंचकर उसे पकड़ लिया गया तथा मानवीय दृष्टिकोण से प्राथमिक उपचार देकर सीएचसी शोहरतगढ़ भेजा गया । घटना के सम्बन्ध में थाना चिल्हिया पर मु0अ0सं0 45/2024 धारा 307 भा0द0वि0 व 3/25, व 5/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विवेचना थाना चिल्हिया से प्रचलित है । अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया ।

अभियुक्त के पास बरामदगी का विवरण-

  • एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस-
  • एक अदद मोटरसाईकिल यमहा (UP55P8964 काला कलर)-
    • ₹600 भारतीय तथा 190 रुप नेपाली बरामद.

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–रमजान उर्फ बन्नर पुत्र नन्हे खाँ निवासी बेलसड़ डिहवा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.

अभियुक्त रमजान उर्फ बन्नर का अपराधिक इतिहास –

  • मु.अ.सं. 17/2007 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 371/2009 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 1332/2009 धारा 379,411 भा.द.वि. थाना ढ़ेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 1944/2009 धारा 379,411 भा.द.वि. थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 1945/2009 धारा 399,402 भा.द.वि. थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 17/2008 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 371/2010 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 1332/2010 धारा 379,411 भा.द.वि. थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 1944/2010 धारा 379,411 भा.द.वि. थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
  • मु.अ.सं. 1590/2012 धारा 380,457 भा.द.वि. थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 17/2009 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 371/2011 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 1332/2011 धारा 379,411 भा.द.वि. थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 1944/2011 धारा 379,411 भा.द.वि. थाना ढ़ेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 1945/2011 धारा 399,402 भा.द.वि. थाना ढ़ेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं.17/2010 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा.
  • मु.अ.सं. 112/2018 धारा 457,380,411 भा.द.वि. थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 142/2018 धारा 457,380 भादवि. थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 145/2018 धारा 457,380 भादवि. थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 150/2018 धारा 379 भादवि. थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 198/2018 धारा 379 भादवि. थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 220/2018 धारा 379 भादवि. थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 59/2018 धारा 457,380 भादवि. थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 111/2018 धारा 379,411 भादवि. थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 246/2018 धारा 457,380 भादवि. थाना व जनपद सिद्धार्थनगर)
  • मु.अ.सं. 274/2018 धारा 41,411,413,419,420,467,468,471 भादवि. थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 275/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 358/2018 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 05/2019 धारा 379,411,419,420,467,468,471 भादवि. थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 06/2019 धारा 457,380,411,41,413 भा.द.वि. थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 20/2022 धारा 457,380 भा.द.वि. थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 26/2022 धारा 457,380 भा.द.वि. थाना शोहरतगढ़ थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 21/2022 धारा 457,380 भा.द.वि. थाना ढ़ेबरुआ थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 168/2023 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना शोहरतगढ़ थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 168/2023 धारा 174(क) भा.द.वि. थाना चिल्हिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर.
  • मु.अ.सं. 45/2024 धारा 307 भा.द.वि. व 3/25,5/27 आर्म्स एक्ट थाना चिल्हिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।

पूछ-ताछ के दौरान-अभियुक्त रमजान उर्फ बन्नर द्वारा बताया गया कि मैं बेलसड़ का रहने वाला हूँ । मैं पहली बार जेल वर्ष-2009 में चोरी के अपराध में गया था । जमानत पर आने के बाद वर्ष- 2010 में दोबारा फिर चोरी के आरोप में जेल गया, अवसर पा पाकर पहले से जेल में बन्द अपने नेपाली दोस्तो के साथ दीवार तोड़कर जेल से भाग कर नेपाल में छिप गया था । मेरी ससुराल नेपाल राष्ट्र के जनपद कपिलवस्तु के मोहसड़ में है । मैं वर्ष 2015 में जनपद सिद्धार्थनगर से घटना करके नेपाल चला गया, जब मुझे पता चला कि पुलिस मुझे ढ़ूढ रही है तो मैने अपनी पत्नी की मदद से सिद्धार्थनगर में यह अफवाह फैला दी कि मेरी मौत हो गयी है । परन्तु पुलिस द्वारा फिर वर्ष-2018 में मुझे पकड़कर जेल भेज दिया गया तथा फिर मैं कई बार पकड़ा गया तथा जमानत पर छूटता रहा । वर्तमान में मैं पत्नी, बच्चों सहित नेपाल राष्ट्र में रहता था । आज मैं घटना कारित करने के लिए रेकी करने आया था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-उ0नि0 अमित कुमार थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर,उ0नि0शेषनाथ यादव प्रभारी एसओजी टीम जनपद सिद्धार्थनगर,उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर,उ0नि0 सुरेश यादव चौकी प्रभारी पल्टा देवी थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर,हे0का0 राजीव शुक्ला, दिलीप कुमार ,आशुतोष धर दूबे का0सतेन्द्र यादव, रोहित चौहान, विरेन्द्र त्रिपाठी, छविराज यादव एसओजी जनपद सिद्धार्थनगर,हे0का हिन्दे आजाद,हे.का. जनार्दन प्रजापति, हे0का0 विवेक मिश्रा, का0 अभिनंन्दन सिंह सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर,का0 रवि जायसवाल, राघवेन्द्र त्रिपाटी, संजीश चौधरी थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *